शानदार बल्लेबाजी के लिए श्वेता को मिला स्ट्राइकर आफ दी मैच
Women's Delhi Premier League 2025: बारिश ने भले ही ओवर कम कर दिए हों, लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं आई. विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग (WDPL) 2025 के तीसरे मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रन से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार (19 अगस्त) को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कप्तान श्वेता सहरावत ने बल्ले से कमाल दिखाया, तो गेंदबाज़ों ने भी विरोधी टीम की कमर तोड़ दी.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रनों से मात दी. बारिश के चलते मुकाबले को आठ-आठ ओवरों तक सीमित कर दिया गया था, लेकिन खेल का जोश बिल्कुल कम नहीं हुआ.
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए. पारी की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और रिया सोनी मात्र चार रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गईं. इसके बाद तनीशा सिंह (6) भी जल्दी पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान श्वेता सहरावत ने मोर्चा संभालते हुए छवि गुप्ता (15 रन, 13 गेंद) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की.
छवि के आउट होने के बाद श्वेता ने शिवी शर्मा के साथ मिलकर 28 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान श्वेता ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे. राइडर्स के लिए मयूरी सिंह, पूर्वा सिवाच और मधु ने एक-एक विकेट चटकाया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान प्रिया पुनिया और वंशिका लीला ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 30 रन जोड़े. लेकिन प्रिया (15 रन, 10 गेंद) के आउट होते ही राइडर्स की पारी बिखर गई. वंशिका लीला ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 17 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल रहे. उर्वशी गुप्ता ने 11 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम निर्धारित आठ ओवर में 58 रन पर सात विकेट गंवा बैठी और लक्ष्य से पीछे रह गई.
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से माधवी बिधूड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट लिए, जबकि दिशा नागर, तनीशा सिंह और हिमाक्षी चौधरी ने एक-एक विकेट झटका. बारिश से बाधित इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने संतुलित प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की. कप्तान श्वेता की आक्रामक बल्लेबाजी और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने सुपरस्टार्स को टूर्नामेंट की शानदार जीत दिलाई.
बारिश से बाधित विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मुकाबले में कप्तान श्वेता सहरावत की नाबाद 31 और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रन से हराया.
यह भी पढ़ें: बी. सुदर्शन रेड्डी कौन हैं? सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पर INDIA गठबंधन ने बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार